मेरे कृष्णा !
मेरा रोम -रोम तडपता हैं ,
मेरी आँहो में ही तू बसता हैं
केसे कहूँ !
मेरे माधव !
मेरे राम !
में मिट जाउंगी यूँ ही रोते -रोते
और तू अपनी शहंशाही को देखा करना
मेरी सजाओं में अगर यूँ ही मरना हैं
तो मुझे तेरे आदेश की तरह हंस के ये हर सजा कबूल हैं
हां मीटी हूँ तेरे ही आदेश पे मिट जाउंगी
हां एक दिन तो ये होगा कभी शायद तुझे सामने कभी साकार पाऊँगी
श्री चरणों में अनुभूति
मेरा रोम -रोम तडपता हैं ,
मेरी आँहो में ही तू बसता हैं
केसे कहूँ !
मेरे माधव !
मेरे राम !
में मिट जाउंगी यूँ ही रोते -रोते
और तू अपनी शहंशाही को देखा करना
मेरी सजाओं में अगर यूँ ही मरना हैं
तो मुझे तेरे आदेश की तरह हंस के ये हर सजा कबूल हैं
हां मीटी हूँ तेरे ही आदेश पे मिट जाउंगी
हां एक दिन तो ये होगा कभी शायद तुझे सामने कभी साकार पाऊँगी
श्री चरणों में अनुभूति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें