बुधवार, 4 मई 2011
Aaj Radha Ko Shyam Yaad Aa Gaya - Chaand Kaa Tukdaa (1994).flv
अपने कान्हा का इन्तजार करती राधा |
संसार का सबसे अनुपम समर्पण अगर कोई हैं तो राधा का अपने कान्हा के प्रति |
मेरी पसंद का एक गीत |
सुने जीवन में भी बहार ले आये वो हैं कृष्ण आत्म आनंद अनुभूति |
अपने श्री कृष्ण के चरणों में समर्पित
चरण दासी
तुम्हे देख के सोचती हूँ
तुम्हारी कठोरता में भी पल -पग सच झलकता हैं |
तुम्हारे शब्दों में ,
तुम्हारे एहसासों में भी .
तुम्हारे यथार्थ में भी,
तुम्हारी कल्पनाओं में भी ,
इतना सजीव ,इतना सरल ,
कितनी निष्कपट आत्मा हैं तुम्हारी कान्हा !
तुम्हे देख के अद्भुत स्नेह से मदोहाश मेरी आँखे हो जाती हैं,
और सोचती हूँ मेरे गिरिधर तेरी भक्ति मेरे नाम लिखी हैं|
"जिसके पास कुछ नहीं होता उसी के पास सब कुछ होता हैं |"
ये ही कहो हो न मेरे घनश्याम
अब तक नहीं जानती थी
जानने लगी हूँ तो आत्म विभोर हूँ
तुम्हारे इस आलोकिक स्नेह से
आज पाया हैं अपनी वास्तविक ,
इतनी ख़ामोशी में ,
इतनी वेदना में भी मुस्कुराहट चली आई हैं इन होठो पे
इतनी ख़ामोशी में ,
इतनी वेदना में भी मुस्कुराहट चली आई हैं इन होठो पे
आत्म आनंद अनुभूति में जो पाया हैं तुम्हरा साथ
सच संसार के उस लोक से इस लोक में ,
तुम मेरी साँसों में बस गए ओ कान्हा
मेरी हर आत्माअनुभूति सिर्फ तुम जानो
जी करता हैं अब बहार बन खिल जाऊ
क्या करू ? क्या कहू ?
देख तुम्हे गिरिधर
कानो में गूंजे मीठी मुस्कुराहट तोरी
अपने से लजाऊ ,
या तुम्हारे चरणों में ही गिर जाऊ
भूल के आत्मा का हर द्वेष
तेरी खुशबु में बस जाऊ ,
तेरे चरणों की दासी सदा
ऋणी रहगी तेरी
जो हर पल की दी हैं आत्म आन्नद अनुभूति
अब , मुझे यूँ देख मुस्काओ मत
लाज आती हैं ,
तुम्हरा ये रूप सलोना देखकर
ओ कान्हा ,
तुम्हारी चरण पादुकाओं
को पोछने का अधिकार मेरे नाम लिखा हैं |
इस तुच्छ संसार में कितना अनुपम काम लिखा हैं ,
केसे समजाऊ इस दुनिया को ?
तेरी भक्ति मेरा कितना अनुपम स्नेह मेरे नाम लिखा हैं |
में मिट जाऊ तन ,मन रोम - रोम से होकर तुझे पे बलिहारी
हो कभी कोई जो विपदा आ जाए मुझपे सारी|
इससे ज्यादा क्या मांगू में
बन स्वार्थी मेने मांग लिया तेरी चरण सेवा का अधिकार |
ओ कान्हा
इस चरण दासी को करना ,
सदा यूँही अपने
चरणों की सेवा में स्वीकार |
अनुभूति
अब तो जागो कान्हा
ओ कान्हा
जब से तुम गए ,
अपनी राधा के बृज से ,
सब कुछ सूना तुम बिन ,
दिन ,रात , भोजन,
सब त्याग तुम बिन
क्या कहे राधा तुम्हे अपने मुख से
तुम तो बिन बोले ही,
सब समझो अपने मन से
केसे समझाऊ इस राधा रानी को
नहीं माने दिन भर ,
रात भर जागे
तुम्हारे चरणों में ,
तुम्हारी अगवानी में
तुम जो दे गए आदेश
भक्ति का ये मिट जायगी
अब तो कन्हा जागो
उठो स्वीकार करो भक्ति,
इस राधा रानी की |
क्यों दे गए तुम स्वार्थी होने का ये आरोप
इस दीवानी को ,
खुद ही समझाओ
में तो हारी तुम्हारी इस दीवानी से
अब तो जागो कान्हा !
अनुभूति
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
तेरी तलाश
निकला था तेरी तलाश में भटकता ही रहा हुआ जो सामना एक दिन आईने से , पता चला तू तो ,कूचा ए दिल में कब से बस रहा ................
-
ये कविता किसी बहुत बड़े दार्शनिक या विद्वान के लिए नही है | ये कविता है घर-घर जाकर काम करने वाली एक साधरण सी लड़की हिना के लिए | तुम्...
-
गोकुल के घनश्याम मीरा के बनवारी हर रूप में तुहारी छवि अति प्यारी मुरली बजाके रास -रचाए | और कह ग्वालों से पट तो गै रानी अरे कान्हा , मी...