आप की खामोशी ,
मेरे हर सवाल का जवाब होती है |
बिन मांगे भी सब कुछ दे देने की आप की अदा ,
हर बार आप को जिन्दगी में नया मुकाम देती है .
क्या करूँ अल्फाजों से जिन्दगी को बयाँ ?
जब सोचती हूँ अपने को ,
हर सांस
हमको आप के कदमो पे झुका देती है..
अपनी रहमतो का साया
यूँ ही जिन्दगी पे बनाए रखना ,
इस कदमो की धूल को ,
बस, अपने कदमो से लगाये रखना |
मांगू अब क्या खुदा से और ,
बस कदमो की धूल को
कदमो से लगाये रखना ,
मेरे खुदा !
-- अनुभूति
2 टिप्पणियां:
वाह
आप की खामोशी ,
मेरे हर सवाल का जवाब होती हैं |
आत्मा की पहिचान जिन्हे होती है,
वे परमात्मा के समीप होते है.
हर भाव में होता है समर्पण जिनका,
वे परमात्मा के समीप होते है.
एक टिप्पणी भेजें