मंगलवार, 2 अगस्त 2011

कितने सरल हो तुम कृष्णा


में बावरी तेरी कृष्णा
देखू जब अखियन भर में तेरी वो धवल छबी
खो जाऊं में
सवप्न प्रणय में तोरे संग
कितने सरल हो तुम कृष्णा
संसार के लिए जितने जटिल मेरे लिए उतने ही सरल
सोचती हूँ तुम्हारा स्नेह सागर तो पगला जाती हूँ
मुझको भी मुझ जेसा मेरा कृष्णा मिला हैं
कितने रूप तुम्हरे गिरधर गोविन्द
में बावरी तुहारी कृष्णा
तेरे ही स्नेह रंग रंगी हूँ में
सदा रंगी रहू यूँ ही
श्री चरणों में अनुभूति


में तो मान चुकी गिरधर तुझको अपने प्राण








मेरे
कोस्तुभ स्वामी

तुम मेरी इन उलझी सांसों की धडकन
मेरे जीवन का रास्ता

मेरे जीवन का चिराग

जब तुम ही नहीं रहोगे तो
में क्या करुँगी इस तन का
,इस मन का

तुम बिन जीना सोचा ही नहीं एक पल मेने

कभी जो तुमने तय किया वो आंसू वो मुस्कान
मेने तुम्हारा आदेश मान अपने होठो पे सजा ली

में नहीं जानती मेरे कृष्णा तुम कभो आओगे या नहीं

हां तुम साथ हो इसी आस और अक्ष्णु विशवास के साथ

ही तो जिन्दा हूँ में अपने प्रणय स्वप्नों में

तुम्हारे एह्साओ से ही आज भी खनकती हैं मेरी रूह

कभी हँसती हैं पागलो की तरह

तो कभी दूजे ही पल तुम्हारी कठोरता पे बहाती हैं नीर


मेर पास मेरा कुछ भी नहीं

सब कुछ तेरा दिया हैं सासों में

में तो मान चुकी गिरधर तुझको अपने प्राण

जिसदिन रूठी मुझसे तेरी मुरली ,
उस दिन बिन विधाता के तय किये ही निकलंगे मेरे प्राण

कोई वचन विशवास की रेखा नहीं होगी

कृष्णा

तब तेरे मेरे इस आत्मीय सम्वाद के बीच

मेरी आत्मा का रोम रोम तुम जानो मुरलीधर

फिर काहे मुझसे ही इतना

कठोर तप करवाओ

तुम कहो तो में जानू

तुम्हरे अंतस का हर स्वप्न

में ज़िंदा हूँ

जन्मी हूँ

इसलिए की मेरे कृष्णा कर सकू तेरी विचलित आत्मा

के अंतस का हर स्वप्न

श्री चरण में अनुभूति

तुम्हारी मेरे गिरिधर





तेरी तलाश

निकला था तेरी तलाश में भटकता ही रहा हुआ जो सामना एक दिन आईने से , पता चला तू तो ,कूचा ए दिल में कब से बस रहा ................