रविवार, 8 मई 2011

करुणा के सागर

हे करुणा निधे !
करुणा के सागर कभी तो,
कोई बूंद अपने दुलार की ,
मेरे नाम भी लिख !
क्या चाहता हैं प्रभु मुझसे !
केसी बंदगी ?
कन्हिया !
"तू ही तो कहता हैं,
कर्म करना ही तेरा अधिकार हैं 
फल में नहीं "!
मुझे आना ही होगा जीवन के  रणक्षेत्र में 
सारे मन के बन्धनों को तोड़ ,
में मुर्ख उनसे बांधू स्नेह की डोर
जो साथ रह के भी घोप रहे मेरे ही दिल में खंजर |
प्रभु !
बस क्या इमानदारी  की सजा ये  ही हैं |
कभी तो कर दो अपने दुलार की कोई बूंद 
मेरे  नाम |
ये कोनसी  नयी परीक्षा हैं तेरी दयानिधे  !
क्या चाहता हैं प्रभु मुझसे ?
में निकली तेरे रणक्षेत्र में तो दुनिया बहुत पीछे छुट जायेगी 
और इस दुनिया की भीड़ में भी बन जाउंगी 
सिर्फ अपने लिए जीने वाली 
स्वार्थी !

अनुभूति



कोई टिप्पणी नहीं:

तेरी तलाश

निकला था तेरी तलाश में भटकता ही रहा हुआ जो सामना एक दिन आईने से , पता चला तू तो ,कूचा ए दिल में कब से बस रहा ................