गुरुवार, 29 जुलाई 2010

हिना


ये कविता किसी बहुत बड़े दार्शनिक या विद्वान के लिए नही है |
ये कविता है घर-घर जाकर काम करने वाली एक साधरण सी लड़की हिना के लिए   |


तुम्हे सलाम करती हूँ हिना 
सलाम करती हूँ .

जिन्दगी की मुश्किलों से लड़ने की
तुम्हारी ताकत को . 

तुम मेरे लिए बहुत ख़ास हो 
तुम्हारी वे मासूम सी बातें 
और, 
अपने परिवार के पांच लोगो को पालने का बोझ ,
और,
उसमे दम भरती तुम्हारी सपने देखने की चाहतें .

कितने ख़ूबसूरत,सरल और सच्चे सपने हैं तुम्हारे .

वे कभी कानो के बूंदों की फरमाइश
और उन्हें पहनकर बहुत खुश होना,
और अपने को एक टक सा आईने में निहारना 

कितना सुन्दर और जीवंत होता है 
तुम्हारा हर एक सपना 

तो, कभी मुझसे दाल -चावल खाने की फरमाइश करना .
सोचती हूँ ,
तुमसे सीखना चाहिए उन लोगो को ,
जो हार कर घर बैठ जाते हैं ,
और अपने सपनो को आँखों में ही लिए,
 दम तोड़ देते हैं .

और किस्मत का दोष निकालकर रोते हैं |

अहले सुबह ,
जब दुनिया बिस्तर में ही होती है
 एक मासूम सी 

पद्रह साल की लड़की ,
सुबह छ बजे दरवाजा खटखटा रही होती है  |

सुबह के दस बजे मोहल्ले का काम निबटा कर .
तुम भूखे पेट ही चल देती हो स्कुल ,
अपने पढने की चाहतो को मन में समेटे ,

और , शाम को पूछने पर कह दिया करती है -
"दीदी भूख ही नहीं लगती "

मुझे अन्दर तक डरा देते हैं तुम्हारे ये शब्द !
हर रविवार को चाँद निकलता है,
  दिन में ,

सारी मुश्किलें , सारा दर्द , 
सब कुछ रविवार को कहीं नहीं होता 

क्योकि हर रविवार को 
 चाँद ,
हिना के चेहरे पर चमक रहा होता है |

उस चाँद के आगे हम दोनों भूल जाते हैं और 
उसके सपनो के सौदागर की बातो में कही खो जाते हैं |

कितनी आरजू हैं उसकी की,
 वो भी दुल्हन बने 
सोचती हूँ ,
कुछ सुलझाने की कोशिश करती हूँ .

क्या हिना अपने सारे लोगो को छोड़ कर 
कभी अपने हाथो में रचा पाएगी हिना ?

हर बार
ये पूछने पर कि तेरे बाद,
इन भाई -बहनों का ,
और बीमार माँ का क्या होगा ?

हिना कुछ नहीं कहती ,
खो जाती हैं 
अपनी कडाही और चाय की भगोनी में ,

और, में खो जाती हूँ
इसी सवाल में कि कब रचेगी 
हिना के हाथो में भी हिना ?

सलाम करती हूँ तुम्हे मै हिना ,

क्योकि ये समाज बड़ी बड़ी बाते ही करता रहेगा ,
तुम्हे ये नहीं दे सकेगा अपने सपनो का सौदागर .

तुम्हारा नाम नहीं होगा किसी पुरस्कार या सम्मान की सूची  में ,
इसी लिए कोशिश करुँगी की मिलवा सकूँ 
तुम्हे अपने सपनो के सौदागर से.
 
में कामयाब रहूँ दोस्तों,
 यही दुआ करना |

हां , 

हिना ,
 सलाम करती हूँ तुम्हे...

-- अनुभूति 

17 टिप्‍पणियां:

रामेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

बुन्देली चित्रकारियाँ हिना की हाथों में,
उभार देती हैं परछाइयां डूबती हुयी त्वचा की,
दुल्हन के मन में सजतीं है कल्पनायें,
वह देखेगा हाथ तो परख होगी ऋचा की,
अरे पगली ! यह श्रावण का श्रंगार है,
जवानी के झरोखों में सिमटती बहार है,
लगेगा पौंछा जब सीमेंट की सतह पर,
मंजेंगे बर्तन जब राख और मिट्टी से,
हिना हो जायेगी फ़ना टिमटिमायेगी जरा सी.

(बहुत अच्छा लिखा है, लक्ष्मी)

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) ने कहा…

बहुत शानदार और विचारणीय कविता...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

संवेदनशील......आज न जाने कितनी हिना हैं जो ऐसे अपना जीवन यापन करती हैं

पद्म सिंह ने कहा…

जीवन की क्रूरता और अदम्य जिजीविषा की कहानी कहती विचारणीय रचना ,,, बधाई

Udan Tashtari ने कहा…

बहुत संवेदनशील कविता.

संजय भास्‍कर ने कहा…

..vaah bahut sundar rachna.

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

बहुत मार्मिक रचना जो दूसरों के दिल की भाषा सुनती है.

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

मंगलवार 3 अगस्त को आपकी रचना ... चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर ली गयी है .कृपया वहाँ आ कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ .... आभार

http://charchamanch.blogspot.com/

Dev ने कहा…

लाजवाब रचना ......

Avinash Chandra ने कहा…

यूँ ही तो हिना का असल रंग लाल तो नहीं होता, दर्द बहुत छुपाये रहती है हिना...ऐसी हिनायें बहुत हैं...आप महसूस पायीं, अच्छा लगा.
बधाई हो सुन्दर रचना के लिए.

नीरज गोस्वामी ने कहा…

इस अप्रतिम लेकिन भावुक कर देने वाली रचना के लिए आपको हमारा सलाम...
नीरज

VIJAY KUMAR VERMA ने कहा…

bahut hee sundar rachnA

Unknown ने कहा…

हिना कुछ नहीं कहती ,खो जाती हैं
अपनी कड़ाई और चाय की भगोनी में
और में खो जाती हूँ
इसी सवाल में की कब रचेगी
हिना के हाथो में भी हिना ?

बहुत ही अच्‍छी कविता लिखी है लक्ष्‍मी जी आपने

बेनामी ने कहा…

मार्मिक प्रस्तुति - बहुत सुंदर रचना

Unknown ने कहा…

सोचती हूँ ,तुमसे सीखना चाहिए उन लोगो को जो हार कर
घर बैठ जाते हैं ,और अपने सपनो को आँखों में ही लिए दम तोड़ देते हैं
और किस्मत का दोष निकालकर रोते हैं |

waise to sari rachna hi bahut samvedansheel hai, lekin kuchh panktiyan hoti hain to manas patal pe ek chhaap chhod jati hain.
ek sunder rachna ke liye badhai

manu ने कहा…

अच्छी तस्वीर खिंची है आपने हिना कि..

रविंद्र "रवी" ने कहा…

जिंदगी की मार्मिक सच्चाई!

तेरी तलाश

निकला था तेरी तलाश में भटकता ही रहा हुआ जो सामना एक दिन आईने से , पता चला तू तो ,कूचा ए दिल में कब से बस रहा ................